देश की आज़ादी की 90 (1857 से 1947 ) साल लम्बी लड़ाई में
लगभग 5 लाख क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया.
और क्योंकि कांग्रेस का दावा है की देश को उसने ही आज़ाद करवाया इसलिए
...आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के 62 (1885 से 1947 ) साल के इतिहास में
कांग्रेस अपने ऐसे शीर्ष सौ नेताओं में से उन के नाम बताये-
(1) जिनको अंग्रेजों ने फांसी दी / पुलिस की बंदूकों का शिकार बनाया...? या फिर
(2) जिनको अंग्रेजों ने कालापानी की सजा दी थी. या फिर
(3) जिनको अंग्रेजों ने आजीवन कारावास(20 वर्ष ) की सजा दी थी. या फिर
(4) जिनको लगातार 10 साल तक की सज़ा दी थी. या फिर
(5) जिन्होंने कुल 12 साल से ज्यादा समय जेल में बिताया.
आपको ताज्जुब होगा की इन पाँचों सवालों का जवाब "शून्य" है.
देश को आज़ादी दिलाने का सेहरा कांग्रेस पिछले 64 सालों से सिर्फ अपने सर पर बांधती रही है.
जब देश की युवा पीढी के दिलो दिमाग में ऐसे सवाल गूंजेंगे
तब ही अमर शहीद भगत सिंह और उन सरीखे हज़ारों ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों को वो सम्मान मिलेगा
जिसके वो हकदार थे लेकिन जो उन्हें नहीं दिया गया|
जय हिंद...जय भारत.....
लगभग 5 लाख क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया.
और क्योंकि कांग्रेस का दावा है की देश को उसने ही आज़ाद करवाया इसलिए
...आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के 62 (1885 से 1947 ) साल के इतिहास में
कांग्रेस अपने ऐसे शीर्ष सौ नेताओं में से उन के नाम बताये-
(1) जिनको अंग्रेजों ने फांसी दी / पुलिस की बंदूकों का शिकार बनाया...? या फिर
(2) जिनको अंग्रेजों ने कालापानी की सजा दी थी. या फिर
(3) जिनको अंग्रेजों ने आजीवन कारावास(20 वर्ष ) की सजा दी थी. या फिर
(4) जिनको लगातार 10 साल तक की सज़ा दी थी. या फिर
(5) जिन्होंने कुल 12 साल से ज्यादा समय जेल में बिताया.
आपको ताज्जुब होगा की इन पाँचों सवालों का जवाब "शून्य" है.
देश को आज़ादी दिलाने का सेहरा कांग्रेस पिछले 64 सालों से सिर्फ अपने सर पर बांधती रही है.
जब देश की युवा पीढी के दिलो दिमाग में ऐसे सवाल गूंजेंगे
तब ही अमर शहीद भगत सिंह और उन सरीखे हज़ारों ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों को वो सम्मान मिलेगा
जिसके वो हकदार थे लेकिन जो उन्हें नहीं दिया गया|
जय हिंद...जय भारत.....
No comments:
Post a Comment