Total Pageviews

Tuesday, 9 August 2011

अवश्य देखिये-



निर्लज्ज चेहरा,नग्न चरित्र-
बाकायदा चेक द्वारा एक ट्रस्ट को दिए गए 10 करोड़ रुपये को भयंकर भ्रष्टाचार बता येदियुरप्पा को जेल तक भेजने की संतोष हेगड़े (अन्ना गैंग वाले) की सिफारिश पर मग्न हो जश्न मना रही "कौरवी" कांग्रेसी सेना-सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के 70,000 करोड़ की सनसनीखेज शर्मनाक लूट से सम्बंधित तथा हेगड़े की रिपोर्ट से हज़ार गुना अधिक तथ्यात्मक और तार्किक शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट (http://www.breakingnewsonline.​net/politics/7624-cwg-scam-shu​nglu-report-nails-sheila-disks​hit.html) पर पिछले 4 महीनों से अपनी आँखों में मिर्च डाले क्यों बैठी है.??
सिर्फ शुंगलू कमेटी ही नहीं बल्कि मुख्य सतर्कता आयुक्त ने भी अपनी रिपोर्ट में सीधे शीला सरकार को ही सैकड़ों करोड़ के घोटाले का जिम्मेदार माना था.http://newsaaj.in/newsdetail.p​hp?id=3_0_19216

वन्दे-मातरम्...

जय हिंद...जय भारत....

No comments:

Post a Comment