Total Pageviews

Tuesday, 9 August 2011

राजबाला तुम्हे तड़प -तड़प कर मरना ही होगा?? क्योंकि तुम हिंदू हों--



मित्रों
आप को मालूम होगा कि रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस ने सोनिया गाँधी
के ईशारे पर जो हैवानियत और बर्बरता दिखाई उसकी मिसाल पुरे विश्व में कही
देखने को नहीं मिल सकती ..
इस हैवानियत का सबसे बड़ा शिकार बनी गुडगाव की 54 वर्षीय राजबाला .
पुलिस ने उनके सर पर15 बार जोर से लाठी मारी जिससे उनका ब्रेन पूरी तरह से
छतिग्रस्त हों गया… . और इतना ही नहीं जब वो पीठ के बल गिर गयी तो पुलिस ने
उनकी रीड की हड्डी पर कई लाठिय बरसाई जिससे उनकी रीड चार जगह से टूट गयी
है और उनकी कमर की पेल्विक बोन भी तीन जगह से टूट चुकी है .
वो आज दिल्ली से एक अस्पताल में पिछले २ महीने से ब्रेन डेड अवस्था में
एक बेड पर है . आज उनका बेटा अपनी नौकरी छोड़कर उनके इलाज के लिए चितंबरम
के आफिस के चक्कर लगा रहा है . और उनकी बहु अपने २ छोटे बच्चो के साथ अपना
घर छोड़कर अस्पताल में ही रहती है .
आज तक किसी भी मंत्री ने राजबाला का हाल जानने की जहमत नहीं उठाई . राहुल
गांघी भी जानते है कि राजबाला एक हिंदू है और हिंदू शब्द कांग्रेस के लिए
किसी गाली से कम नहीं है .
अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि राजबाला का इलाज सिर्फ अमेरिका में ही
हों सकता है . बाबा रामदेव दो बार राजबाला को देखने आये और उन्होंने पचीस
लाख रूपये भी दिए . फिर सोनिया गाँधी को ये सहन नहीं हुआ इसलिए उन्होंने
आचार्य बालक्रिशन और बाबा रामदेव के पीछे पुरे भारत की सभी एजेंसियो को लगा
दिया और उनका पासपोर्ट भी जमा करा दिया .
कितनी शर्म की बातहै कि अब्दुल नजीर मदनी जैसे खूखार आतकवादी जिसने
कोयम्बतूर में अडवानी को निशाना करके विस्फोट किया था जिसमे ७० लोग मरे थे
उसे फाइव स्टार अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसे आयुर्वेदिक पञ्च कर्म
आदि भी दी जा रही है और वही दूसरी तरफ राजबाला को लाठियो से पिट पिट कर
तिल तिल मरने के लिए छोड़ दिया ..
राहुल गाँधी को सोनम की चिंता है क्योंकि वो मुस्लिम है लेकिन दिल्ली
में रहकर भी राहुल गाँधी एक बार भी राजबाला को देखने नही गए ..असल में इसके
लिए हम हिंदू ही जिमेदार है .. लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी का हत्था लकड़ी
का ही होता है . ठीक वही हालात आज हिंदू समाज की है .. आज कांग्रेस
मुस्लिम को एक वोट बैंक समझ कर “सम्प्रदैक हिंसा बिल ” ला रही है .. लेकिन
कांग्रेस ये समझती है कि हिंदू उसके लिए वोट बैंक नहीं है .

No comments:

Post a Comment